गौरैया संरक्षण को गति देगी हापुड़ की गौरैया की उड़ान टीम
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड की गौरैया उड़ान टीम गौरैया संरक्षण अभियान को गति देने के लिए तैयारियों में जुटी है।
आगामी 20 मार्च को विश्व गौरैया संरक्षण दिवस पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विशेष कार्यक्रम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम हेतु टीम गौरैया की उड़ान पूरी तैयारी में जुटी है। गौरैया के कृत्रिम घरों के वितरण हेतु टीम गौरैया के घरों को आकर्षक रूप देने में जुटी है।16 मार्च 2025, रविवार को टीम के सदस्यों ने गौरैया के घरों को रंगों के माध्यम से पेंट कर सुंदर व आकर्षक रूप दिया।आगामी 20 मार्च को टीम का लक्ष्य 200 घरों के निःशुल्क वितरण का है।पिछले 7-8 वर्षों से लगातार धरातल पर कार्य करते हुए टीम गौरैया की उड़ान ने सोशल मीडिया,अखबार आदि के माध्यम से गौरैया को बचाने की इस मुहिम को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया है।इस बार विश्व गौरैया संरक्षण दिवस की थीम है “Hope for Sparrow”(गौरैया के लिए आशा) है।इसी को ध्यान में रखते हुए टीम विद्यालय, स्कूल कॉलेज स्तर पर अनेक कार्यक्रम करती आ रही है जिससे आगे वाली पीढ़ी भी इस छोटी सी चिड़िया के महत्व को समझे और उसे बचाने में हाथ से हाथ मिलाकर कार्य करे।
टीम में ठा. दिनेश सिंह उनकी पत्नी डॉ.रेणु सहित प्रति यादव,चारु यादव,तान्या यादव,शालू,अनन्या सिंह,दक्षिता सिंह,नीरव भार्गव,वंश,आरव,टिया आदि सभी मिलकर इस अभियान को निरंतर गति दे रहे हैं।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500

