हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ का रजिस्ट्री दफ्तर भ्रष्टाचार का अड्डा बना है, जहां करोड़ों रुपए की प्रोपर्टी की रजिस्ट्री लाखों रुपए में रिश्वत के बल पर सहज कर दी जाती है और उन्हें बैनामा भी जल्दी दे दिया जाता है। हापुड़ के रजिस्ट्री दफ्तर में सूबे की सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है। हापुड़ के रजिस्ट्री दफ्तर का यदि रिकार्ड खंगाला जाए तो एक भी बैनामा ऐसा नहीं मिलेगा जिसका बैनामा बाजार भाव पर किया गया हो जबकि राजस्व विभाग ने स्टामप चोरी के अनेक मामले जुड़े है।
सरकार न जगह-जगह के अलग-अलग सर्किल रेट निर्धारित किए है जिसका मतलब है रिजर्व वैल्यू, यानि की सर्किल रेट से कम पर बैनामा नहीं होगा, बल्कि सर्किल रेट से ऊपर बाजार भआव पर बैनामा होगा, परंतु रजिस्ट्री दफ्तर ने एक भी बैनामा बाजार भाव पर नहीं किया है। राजस्व विभाग ने स्टाम्प चोरी के अनेक मामले पकड़े है। एक ओर खास बात यह है कि भूमि व भवन का बैनामा करने से पूर्व खतौनी से मिलान करना जरुरी है जिससे लैंड यूज का पता चल जाए।
हापुड़ के रजिस्ट्री दफ्तर खतौनी से मिलान किए बिना बैनामे कर रहा है, जिस वजह से प्रोपर्टी के धंधे में कालेधन का निवेश बढ़ रहा है और प्रोपर्टी के दाम आसमान छू रहे है।
ये भी पढ़ेः5 गज की दुकान, कीमत 18 लाख
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606
