हापुड़ की कम्पनी ने चेम्बर की भूमि बेचने का खाका किया तैयार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कमोडिटी एक्सचेंज ने नियमों को ताक पर एक्सचेंज की 2500 वर्ग भूमि व उस पर बने भवन को बेचने का निर्णय लिया है जिसके एक्सचेंज ने विज्ञापन जारी किया है।
विज्ञापन में टेंडर व बोली की प्रक्रिया की शर्तों का खुलासा नहीं किया गया है जबकि टेंडर व नीलामी की प्रक्रिया दोनों को एक साथ करना नियम विरुद्ध है। विज्ञापन में यह भी नहीं बताया गया है कि निविदा प्रपत्र की विकी कब से होगी और निविदा प्रपत्र कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है।
सामाजिक कार्यकर्ता कमल किशोर अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि एक्सचेंज की भूमि व भवन को खरीदने के लिए ऐसा षडयंत्र रचा जा रहा है ताकि एक ही व्यक्ति के पक्ष में सौदा हो जाए और पैसे का बंदरबाट कर दिया जाए।
बता दें कि हापुड़ चैम्बर आफ कामर्स पर एक पढ़ा-लिखा व्यक्ति पहले ही गीद की दृष्टि गढ़ाए हुए है। उसने ही वायदा कारोबार का लाइसेंस सरेंडर कराया और फिर तीन बार चैम्बर का नाम बदला करोड़ों रुपए की धनराशि को बांटा और अब भूमि व भवन को बेचने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। हापुड़ कमोडिटी एक्सचेंज एक कम्पनी है जिस का उपयोग कालेधन को सफेद करने में किया जा रहा है।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
