हापुड की बेटी ने अमेरिका तैराकी प्रतियोगिता में 5 पदक जीतकर तहलका मचाया

0
33








हापुड की बेटी ने अमेरिका तैराकी प्रतियोगिता में 5 पदक जीतकर तहलका मचाया
हापुड, वि(ehapurnews.com):अमेरिका में चल रहे वल्र्ड पुलिस गेम्स 2024-25 में तैराक और यूपी पुलिस में कांस्टेबल व हापुड की बेटी रिया वर्मा ने पांच पदक जीकर अंतर्रराष्ट्रीय स्तर पर भारत के साथ ही जनपद हापुड़ का मान बढ़ाया है। उन्होंने विभिन्न तैराकी प्रतियोगिता में दो गोल्ड, दो सिल्वर और एक ब्रान्ज मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। रिया इस समय जनपद सहारनपुर में पुलिस में तैनात है। रिया के इस प्रदर्शन से परिजन के साथ साथ जनपदवासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
अमेरिका के बर्मिघम में 27 जून से 7 जुलाई तक वल्र्ड पुलिस गेम्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें दुनिया भर के पुलिस के बेहतर खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में हापुड़ शहर के मोहल्ला गोपीपुरा निवासी राजीव वर्मा की पुत्री रिया वर्मा ने भाग लिया था। रिया वर्मा ने इस प्रतियोगिता में 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में सिल्वर मेडल, 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में सिल्वर मेडल, फ्रीस्टाइल रिले में दो गोल मेडल, मिक्स्ड मेडले में ब्रान्ज मेडल जीता है।
ठठेरे समाज के रामअवतार वर्मा ने कहा कि समाज की इस बेटी ने देश के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लेकर कई बार समाज का मान बढ़ाया है। अब रिया ने विदेशी धरती पर जाकर भी तिरंगा लहराया है। उनकी इस उपलब्धि से समाज के लोगों में बेहद उत्साह है.
रिया की इस सफलता से उनके पिता राजीव वर्मा, माता राजेश्वरी वर्मा, पंकज अग्रवाल, रामानंद राय, डा.विक्रांत बंसल, जिमखाना क्लब के प्रधान मनित अग्रवाल मनु, अनुज जैन, बेनर्जी भारती, संजीव वर्मा, रामनिवास वर्मा, अंकित वर्मा, अनुज शर्मा एडवोकेट, राजेंद्र वर्मा एडवोकेट, पुनीत शर्मा, मदन सैनी, रामकुमार त्यागी पहलवान आदि ने बधाई दी है।

Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here