“रविवार आज से हरिशयनी एकादशी के साथ चातुर्मास होगा प्रारंभ”

0
27









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रविवार आज हरिशयनी एकादशी के साथ चातुर्मास प्रारम्भ हो जाएगा। मान्यता है कि चार महीने के लिए सृष्टि का संचालन देवाधिदेव महादेव भोलेनाथ द्वारा किया जाएगा।हालांकि विवाह, गृहप्रवेश, उपनयन, मुंडन संस्कार , गृहारम्भ सहित समस्त मांगलिक शुभ कार्य वृहस्पति तारा अस्त होने से एक माह पूर्व से ही बंद हो गए है। भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा अध्यक्ष ज्योतिर्विद पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने बताया कि चातुर्मास 06 जुलाई रविवार आषाढ़ शुक्ल देवशयनी एकादशी से 01 नवम्बर कार्तिक शुक्ल एकादशी देवउत्थान एकादशी तक रहेगा। भगवान श्रीहरि को उठाने के लिए पूजन, कीर्तन, जागरण कार्य 01 नवम्बर की रात्रि में जबकि उदयातिथि के कारण देव प्रबोधिनी एकादशी का व्रत 02 नवम्बर को रखा जाएगा। चातुर्मास में धार्मिक कार्य जैसे मंत्र जप, व्रत -पूजा, यज्ञ, दान आदि का विशेष शुभ फल धर्मग्रंथों में बताया गया है। पुराणों में भगवान विष्णु के शयनकाल के सम्बन्ध में दो मत कथा आती है: एक कथा विष्णु पुराण, ब्रह्म पुराण के अनुसार भगवान विष्णु ने देवासुर संग्राम के बाद विश्राम की इच्छा व्यक्त की तो उसी समय से चार महीने क्षीरसागर में शयन करते है और दूसरी कथा वामन पुराण के अनुसार राजा बलि की भक्ति व दान से प्रसन्न होकर दिए गए वरदान के कारण भगवान श्री हरि चार महीने पाताल लोक में राजा बलि के यहाँ निवास करते हैं।
इसी समयकाल को चातुर्मास कहा गया है। चातुर्मास में जो भी सदाचार, ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए भगवान विष्णु व भगवान शिव की व्रत पूजा करता है वो समस्त पापों से मुक्त होकर समस्त सुखों को भोगने के बाद अंत में मोक्ष को प्राप्त करता है ब्रह्म पुराण, स्कन्द पुराण, भविष्य पुराण आदि में इसकी महिमा को विस्तार से बताया गया है। पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने कहा कि 02 नवम्बर देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन भी सायंकाल तक त्रिपुष्कर योग होने ने विवाह कार्य को छोड़कर अन्य शुभ कार्य ही होंगे। चातुर्मास के बाद इस वर्ष नवम्बर में 18, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29, 30 को तथा दिसंबर में 4, 10, 11 अर्थात कुल 12 विवाह मुहूर्त है। 15 दिसंबर की रात्रि सूर्य के धनु संक्रांति होने व पौष मास लगने से खरमास का आरम्भ हो जाएगा जिससे पुनः विवाह आदि सभी मांगलिक कार्य बंद हो जायेंगे जो 14 जनवरी 2026 मकर संक्रांति तक रहेगा।

दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here