
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की हवा पिछले कई दिनों से प्रदूषित है। हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स बुधवार की अपराह्न 4:00 बजे 300 के आंकड़े को पार कर गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स 363 दर्ज किया गया जोकि बेहद खराब श्रेणी में आता है। ऐसे में लोगों को आंखों में जलन व गले में खराश की शिकायत हो रही है और इस प्रदूषित हवा का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों, अस्थमा के मरीजों और महिलाओं पर पड़ रहा है। लोग बीमार हवा में बीमार हो रहे हैं। हापुड़ का एक्यूआई 363 पहुंचना चिंता का विषय है। हापुड़ में खुलेआम कूड़े में आग लगाई जा रही है लेकिन अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। हवा को प्रदूषित किया जा रहा है लेकिन कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे। ऐसे एक्यूआई 363 दर्ज किया गया जो काफी खराब श्रेणी में आता है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी




























