हापुड़ की हवा हुई दमघोटू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की हवा बेहद जहरीली बनी हुई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स 50 होना चाहिए जो कि रविवार को 300 को पार कर गया। ऐसे में हवा की खराब गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। हवा जहरीली होने की वजह से लोगों को गले में खराश, आंखों में जलन की शिकायत हो रही है। प्रदूषण की वजह से एलर्जी के मरीज भी बढ़ रहे हैं। लोग दमघोटू हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। पानी का छिड़काव ना होने और जमकर आतिशबाजी होने की वजह से यह हालात पैदा हुए हैं।
रविवार को जनपद हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 304 तक पहुंच गया। हालांकि दोपहर के समय कुछ गिरावट दर्ज की गई। हवा जहरीली होने की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ रहा है। वह चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार को जब हापुड़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 305 पहुंच गया तो लोगों को मजबूरन ज़हरीली हवा में सांस लेना पड़ा। चिकित्सकों की सलाह है कि बेवजह घरों के बाहर न निकले, मास्क लगाकर ही घर से बाहर जाएं। हापुड़ में जगह-जगह स्मॉक होने की वजह से भी लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181