हापुड़: कौन है बच्चों का निवाला डकारने वाला व्यापारी?

0
500







हापुड़: कौन है बच्चों का निवाला डकारने वाला व्यापारी?

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पक्का बाग नई मंडी स्थित सचिन उर्फ टीटू की दुकान पर अवैध रूप से लाया जा रहा बच्चों का निवाला यहां सस्ते दामों पर बिकने की तैयारी में था। मामले की जानकारी जैसे ही एसडीएम सदर हापुड़ इला प्रकाश को मिली तो उन्होंने मौके पर छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान एसडीएम को देख चालक मौके से फरार हो गया जिसके बाद व्यापारी एकत्र हो गए। इस तरह के धंधे में लिप्त व्यापारियों ने तुरंत ही अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। मंडी में व्यापारियों के चेहरे पर डर देखा गया जिसके बाद पुलिस तथा हापुड़ एडीएम संदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे और सचिन उर्फ टीटू की दुकान को सीज कर कार्रवाई की है।

बुधवार की शाम बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आईसीडीएस पूरक पोषण कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिड-डे मील के लिए बच्चों को वितरित होने वाले दलिए के करीब 45 कट्टे पिकअप में भरकर सचिन की दुकान पर ले जा रहे थे। यहां पर बहुत ही कम दामों पर इसे बेचा जाना था लेकिन मामले की भनक एसडीएम जिला प्रकाश को लग गई। उन्हें सूचना मिली कि एक पिकअप में भरकर यहां 45-50 कट्टे दलिया लाया जा रहा है। यह दलिया आईसीडीएस पूरक पोषण कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पर विद्यार्थियों को वितरित होना था लेकिन इसे पक्का बाग मंडी में बेचने के लिए लाया गया। सूचना पर एडीएम संदीप कुमार तथा पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और अवैध धंधे में लिप्त सचिन उर्फ टीटू के प्रतिष्ठान को सीज कर दिया। फिलहाल विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि यह दिल यह कहां से आया है? विभाग के कट्टों पर एक बार कोड लिखा होता है जो सत्यापित होता है। उस कोड से उसके बारे में जानकारी प्राप्त होगी कि यह स्थानीय जिले से आया है या कहीं और से?

आपको बता दें कि हापुड़ का पक्का बाग व भगवतीगंज में राशन का चावल भी खपाया जाता है जिस तरह से बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का दलिया यहां लाकर बेचा जा रहा था। उसी प्रकार यहां राशन का चावल भी भी बिकता है। अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। यदि वह मामले का सत्यापन करें तो असलियत सामने आ जाएगी और बड़ी मछलियां जाल में फंसेंगी।

रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here