सड़क हादसे में बाप-बेटे की मौत

0
480







हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर कट पर बुधवार की देर शाम एक बाइक और गाड़ी की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार 30 वर्षीय रवि गौतम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक सवार महिला व दो बच्चे घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जिनमें से एक बालक की भी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के थाना सलीमपुर गांव पूठरी निवासी 30 वर्षीय रवि गौतम अपनी पत्नी संजू, बच्चे 4 वर्षीय शिवांश व तीन वर्षीय शिवांशी के साथ बाइक पर सवार होकर गाजियाबाद से हापुड़ आ रहे थे। जैसे ही वह निजामपुर कट के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए जिसमें रवि गौतम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उपचार के दौरान शिवांश ने भी दम तोड़ दिया।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here