
हापुड़: रॉन्ग साइड आ रही गाड़ी हादसे का शिकार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित निजामपुर बाईपास के पास रॉन्ग साइड आ रही एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई जिसके बाद क्रेन की सहायता से हादसे में क्षतिग्रस्त गाड़ी को मौके से हटाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जोकि मामले की जांच में जुट गई।
मामला रविवार की रात का है जब एक गाड़ी हापुड़ से दिल्ली की तरफ रॉन्ग साइड जा रही थी। निजामपुर बाईपास के पास गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है गाड़ी का शीशा चटक गया। गाड़ी डिवाइडर में फंस गई जिसके बाद यातायात भी मामूली रूप से अवरुद्ध हो गया। सूचना पाकर क्रेन की सहायता से गाड़ी को हटाया गया। इसके पश्चात सभी ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि अक्सर यहां से वहां रॉन्ग साइड आते हैं जिसकी वजह से हादसे का खतरा मंडराता रहता है।
“मिठास द पेठा शॉप” आपके लिए लेकर आए हैं 25 से अधिक पेठे की वैरायटी: 9720932379, 9456458713
























