हापुड़: पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, छह नामजद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस में बुलंदशहर रोड पर स्थित जैन कन्या इंटर कॉलेज के पास पुरानी रंजिश में दो गुटों में मारपीट के मामले में पुलिस ने छह नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया।
उपनिरीक्षक अनीस अहमद ने बताया कि गांव बडौदा सिहानी निवासी मशरूफ, हकीकत, अब्दुल वहाब सोहराब, गय्यूर, तालिब आपस में शनिवार की सुबह करीब 10:30 बजे जैन कन्या इंटर कॉलेज के पास पुरानी रंजिश व प्रधान पद को लेकर लाठी-डंडों से मारपीट कर रहे थे। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। आरोपी गाली-गलौज कर एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। दोनों पक्षों द्वारा किए गए झगड़े से शांति भंग हुई और रास्ता भी अवरुद्ध हो गया। सीओ जितेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना को देखते हुए पुलिस ने दोनों पक्ष के छह नामजद व अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत किया है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी

