हापुड़: होलसेल की दुकान में चोरों ने की नकदी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने अब किशनगंज में एक दुकान में धावा बोलकर 50 हजार रुपए की नकदी को चुरा लिया और फरार हो गए। मंगलवार की सुबह करीब 10:15 बजे जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो दुकान के गल्लों के टूटे ताले देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
दुकान के संचालक उमंग सिंघल ने बताया कि हापुड़ के किशनगंज में उनकी जूते, चप्पल और अंडरगारमेंट्स की होलसेल की दुकान है। वह सोमवार की रात को दुकान का ताला लगाकर घर चले गए थे। जब वह मंगलवार की सुबह करीब 10:15 बजे दुकान पर पहुंचे तो दुकान में बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए।
चोरों ने दुकान के गल्लों का ताला तोड़कर उसमें रखी करीब 50 हजार रुपए की नकदी को चुरा लिया। उमंग सिंगल का कहना है कि बैंक बंद होने के कारण उनका दो से तीन दिन का कलेक्शन चोरों ने चुरा लिया और फरार हो गए। चोर छत के माध्यम से दुकान में दाखिल हुए थे जिन्होंने दीवार में कूमल कर भीतर प्रवेश किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
