हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में बढ़ते तापमान से लोगों के हाल बेहाल हैं। बताया जा रहा है कि रविवार का दिन मई के महीने का सबसे गर्म दिन रहा जहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया। गर्मी इतनी भीषण थी कि लोग मजबूरी में घरों के बाहर दिखाई दिए। इस दौरान सड़क पर उतरे कुछ लोगों ने धूप से बचने के लिए छाते का सहारा लिया। सड़कों पर भी सन्नाटा पसर गया। हालांकि शाम के वक्त लोग अपने कामकाज करने के लिए सड़कों पर उतरे। वहीं अनुमान है कि बुधवार से जनपद में बारिश होने की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586