हापुड़ एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अधिकारियों ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की फरियाद सुनी और उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ज्ञानंज्य सिंह ने हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी और समस्याओं का शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उनके साथ हापुड़ क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा, एसडीएम शुभम श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार ने गढ़मुक्तेश्वर तहसील में आए हुए फरियादियों की फरियाद सुन अधिकारियों का निर्देश दिए कि गुणवत्तापूर्ण समस्याओं के समाधान किया जाए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर वरुण मिश्रा भी उपस्थित रहे। वहीं धौलाना तहसील में भी फरियादियों की फरियाद सुन समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।