
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में सोमवार की रात किठोर रोड पर शराब के ठेके के पास कुछ युवकों ने खुलेआम एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान 25 वर्षीय अरमान पुत्र इमरान निवासी गांव असौड़ा, देहात हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर सोमवार की रात 11:30 बजे मुकदमा दर्ज कर लिया।अरमान का निकाह छह महीने पहले ही हुआ था। वह किठोर रोड पर स्थित शराब के ठेके के पास कैंटीन पर काम करता था। कैंटीन अरमान के रिश्तेदार की है जबकि अरमान के पिता भी पास में एक शोरूम में मौजूद थे।बताया जा रहा है कि गांव के तीन युवक कैंटीन पर पहले से ही अरमान की हत्या करने की योजना बनाकर खड़े हुए थे। अरमान कैंटीन पर गया जो कोल्डड्रिंक पी रहा था। जैसे ही अरमान ने कोल्डड्रिंक पीने के लिए हाथ उठाया तो तीनों ने उस पर हमला कर दिया। एक चाकू उसकी बगल में घोंप दिया, दूसरा पेट के नीचे और तीसरा सिर पर घोंपा गया। तीनों युवक हमले के बाद फरार हो गए। घायल अरमान को एटमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर किया गया। उपचार के दौरान अरमान की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर देहात थाना प्रभारी पटनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री, हल्दी-मेहंदी की सजावट व कैटरिंग के लिए संपर्क करें: 8439122080
























