हापुड़: सड़क हादसे में सेवानिवृत्त फौजी की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर तिराहे के पास शनिवार को सड़क पर खड़े एक ट्रक से गाड़ी की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान गाड़ी में सवार 58 वर्षीय सेवानिवृत्त फौजी महेश शर्मा निवासी नली हुसैनपुर बाबूगढ़ की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उनका बेटा घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
महेश शर्मा सेना से सेवानिवृत थे जो पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। शनिवार को उनका बेटा प्रभात उन्हें गाड़ी से डायलिसिस कराने के लिए गाजियाबाद ले गया था। वहां से देर रात लौटते समय जैसी निजाम पुर तिराहे के पास पहुंचे तो वहां खड़े ट्रक से गाड़ी टकरा गई। सड़क हादसे में बाप-बेटे घायल हो गए। उसके बाद चिकित्सकों ने महेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में प्रभात का उपचार चल रहा है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
