हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड निवासी विवेक गोयल पुत्र प्रमोद गोयल को हाल ही में मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। म्यूनीज लूटने के मामले में गिरफ्तार किए गए विवेक पर लूट के और भी आरोप है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वर्ग आश्रम रोड स्थित जेजे कॉलोनी की गली नंबर पांच का निवासी विवेक गोयल ने इससे पहले रस का ट्रक भी लूटा था जिसकी पुलिस जांच कर रही है। साथ ही पुलिस विवेक की कुंडली खंगालने में लगी है।
CALL TANARA DESIGNS FOR INTERIORS, FURNITURE, DECOR @ 7457852854
