अमरोहा पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में हापुड़ निवासी संचालक गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद अमरोहा के रजबपुर क्षेत्र की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री के संचालक हापुड़ निवासी सैफ उर रहमान को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने संचालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा भी बढ़ाई है। पुलिस ने संचालक को न्यायालय में पेश किया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया।
गांव अतरासी के बाहर संचालित पटाका फैक्ट्री में बीते 16 जून की दोपहर विस्फोट हुआ था। हादसे में अमरोहा के मोती नगर निवासी मोना, विशाल, पूजा, इंद्रावती, अतरासी कलां निवासी सलोनी, पपसरा निवासी सोनिया, पूजा पत्नी राजेश, मंगूपुरा निवासी नाज़रीन घायल हो गई थी। उपचार के दौरान मोना ने दम तोड़ दिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को हापुड़ निवासी सैफ उर रहमान को भी गिरफ्तार कर लिया।
10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706
