
20,000/- रुपए का ईनामी हापुड़ निवासी बदमाश बुलंदशहर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला पुलिस व स्वाट टीम की शनिवार की देर रात लूट की घटना में वांछित 20,000 रूपए के ईनामी बदमाश से से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी के कब्जे से पुलिस को अवैध असलहा, कारतूस, एक बाइक व 2015 रुपए नकदी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अफसर पुत्र नवाब निवासी ग्राम पलवाड़ा थाना बहादुरगढ़ जनपद हापुड़ हाल निवासी ए-537 गली नं0-15 ब्लाक ए श्रीराम कलोनी, राजीव नगर खजूरी खास, नई दिल्ली के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना चोला पुलिस व स्वाट टीम शनिवार की देर रात ग्राम पचौता गेट पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक सवार व्यक्ति गांव पचौता की तरफ आता हुआ दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो नहीं रूका तथा बाइक को तेजी से मोड़कर गांव पचौता की ओर भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया तो कुछ दूरी पर बदमाश की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी तभी बदमाश द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि बदमाश शातिर किस्म का लूटेरा अपराधी हैं। जिसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना नरसैना क्षेत्रान्तर्गत सर्राफा व्यापारी तथा थाना चोला क्षेत्रान्तर्गत एक बाइक सवार व्यक्ति के साथ लूट की घटना कारित की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना नरसैना पर मुअर्स- 241/25 धारा 309 (4) बीएनएस व मुअसं- 242/25 धारा 317(2), 109(1) बीएनएस तथा थाना चोला पर मुअसं- 194/25 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत हैं। जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 20,000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था। इस घटना से सम्बन्धित तीन अन्य बदमाशों को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने आरोपी अफसर को भी जेल भेज दिया है।
फेस्टिव सीजन में रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बाजार से खरीदें लेटेस्ट कलेक्शन: 9927870069
























