हापुड़: फ्रिज में घुसे अजगर का रेस्क्यू

0
643






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव बागड़पुर मुदाफरा में एक घर में रखें फ्रिज में अचानक अजगर घुस आया। शनिवार की देर रात करीब 1:30 बजे वन विभाग को मामले की जानकारी हासिल हुई जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के पश्चात अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।


वन विभाग के दरोगा संजीव कुमार ने बताया कि गांव बागड़पुर मुदाफरा में स्थित एक मकान में रखें फ्रिज में बीती रात अजगर घुस आया। अजगर की सूचना गांव में आग की तरफ फ़ैल गई जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दरोगा संजीव कुमार ने वनकर्मियों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया और कट्टे की सहायता से उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here