पिलखुवा रेलवे फाटक  तीन दिन रहेगा बंद

0
1481
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

पिलखुवा रेलवे फाटक  तीन दिन रहेगा बंद

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़-पिलखुआ सैक्शन, के मध्य स्थित रेलवे फाटक संख्या 81 / सी जोकि 114/20-22 में स्थित है पर रेलपथ की मरम्मत का कार्य किए जाने के कारण 17 सितंबर 2023 को प्रातः 8 बजे से 19 सितंबर 2023 की रात्रि 8 बजे तक बंद रखा जाएगा।

रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने पिलखुवा के एसडीएम को पत्र भेजकर दी जानकारी में बताया है कि कार्य के दौरान फाटक से गुजरने वाला सड़क यातायात पूर्णतया बन्द रहेगा। मरम्मत के दौरान सड़क यातायात -हिन्दमान बड़ोदा से गुजरेगा।

VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here