हापुड़: नाले की सफाई न होने से लोग परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के तिरुपति गार्डन के पास से गुजर रहा नाला इन दिनों काफी गंदी हालत में है। नाले ki समय पर सफाई न होने की वजह से क्षेत्रवासियों ने काफी ज्यादा जराज़गी जाहिर की है। हालात यह है कि नाले से जुड़ी नालियों का पानी अब सड़क पर आ रहा है गलियों में भर रहा है। ऐसे में क्षेत्रीय सभासद ने नाले की सफाई की मांग की है लेकिन संबंधित विभाग का अभी तक इस ओर ध्यान नहीं है।
सभासद विकास दयाल ने बताया कि मोहल्ला चंद्रलोक कॉलोनी, आदर्श नगर कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, हर्ष विहार, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थ नगर, राजापुरी आदि नालियों का पानी नाले में जाता है। यह नाला हापुड़ के वार्ड नंबर 6, वार्ड नंबर 13, 2, 9 और 18 को जोड़ता हुआ चलता है। कई घरों का गंदा पानी नाले में गिरता है लेकिन नाले की समय पर सफाई न होने की वजह से पानी भर रहा है और सड़कों तक पानी पहुंच रहा है जिससे क्षेत्रवासियों ने नाराजगी ज़ाहिर की है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
