
हापुड़: पोल मीटर में आग लगने से हड़कंप
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद के पंप नंबर पांच के ट्रांसफार्मर के पोल मीटर में मंगलवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। धुआं उठते देख कर्मचारियों में भगदड़ मच गई जिसके बाद उन्होंने बाल्टी आदि की मदद से आग पर पानी डाला और समय पर आग पर काबू पाया। इसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग के अफसरों को मामले से अवगत कराया। इस दौरान ट्यूबवेल बंद होने के कारण पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो गई।
मामला मंगलवार की दोपहर करीब 2:00 बजे के आसपास का है। जब हापुड़ नगर पालिका पंप नंबर पांच के ट्रांसफार्मर के पोल मीटर में अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। धुआं दूर se ही उठता देखा जा सकता था। इसके बाद मौके पर कर्मचारी पहुंचे जिन्होंने कड़ी म मशक्कत के बाद समय रहते आग पर काबू पाया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181



























