
हापुड़, सीमन / संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर एक जुगाड़ ठेले में किसी कारण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर यातायात पुलिसकर्मी तथा अन्य लोग मौके पर दौड़े और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला सोमवार की शाम का है जब एक जुगाड़ ठेला जैसे ही मेरठ रोड पर पहुंचा तो उसमें अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि इस जुगाड़ ठेले का इस्तेमाल माल ढोने में किया जाता है। इसमें आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना पर यातायात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पानी डालकर आग पर काबू पाया।
























