कर वसूली में हापुड़ नगर पालिका हुई फिसड्डी, खर्चा भी बढ़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद की तीन साल में आय घटी है। करीब तीन करोड़ रुपए की आय घटने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। एक तरफ नगर पालिका की आय को बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिए था लेकिन वित्तीय वर्ष 2021-22 के मुकाबले 2023-24 में करीब तीन करोड़ रुपए आय कम हुई है जिससे शहर में विकास कार्य प्रभावित हुए हैं। गृह, जल और सीवर कर की वसूली पर जोर न होने के चलते तथा बेफिजूल खर्चों से नगर पालिका को काफी नुकसान हुआ है।
नगर पालिका बेफिजूल के खर्चों को कर रही है और आय बढ़ाने पर जरा भी जोर नहीं है। पिछले तीन वर्षों में करीब तीन करोड रुपए की आय घटी है और इतना ही खर्चा बढ़ा है। ऐसे में जिम्मेदारों के साथ-साथ अधिकारियों की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है। एक तरफ शासन की मंशा है कि नगर निकाय भविष्य में शासन के ऊपर निर्भर ना रहे लेकिन नगर पालिका का यह आंकड़ा कुछ और ही बंया कर रहा है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़
