युवक पर हमला करने के मामले में बाप-बेटे पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर निवासी नितिन ने चचेरे भाई पर रूपयों के लेनदेन में हमला करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पिता व पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
नितिन ने थाने में तहतीर देते हुए बताया कि उसके तहेरे भाई अनिल का कुछ दिन पहले गांव के ही प्रदीप से 500 रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था। उस समय मोहल्ले के लोगों ने दोनों के बीच फैसला करा दिया था। गुरुवार की शाम अनिल का भाई गौरव सामान लेने के लिए गांव में ही दुकान पर जा रहा था। उस दौरान प्रदीप ने अपने पिता कृष्ण के साथ मिलकर गौरव को रोक लिया और जिन्होंने उसके साथ अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपियों ने फरसे और धारदार हथियारों से हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया। तहीर के आधार पर पुलिस ने बाप बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
