रेनोवेशन के नाम पर हापुड़ नगर पालिका ने खर्च की मोटी धनराशि
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर रेनोवेशन के नाम पर खर्च हुए 44 करोड़ को लेकर भाजपाईयों ने दिल्ली में हो हल्ला मचा है। नगर पालिका हापुड़ भी रेनोवेशन के नाम पर खर्च करने में पीछे नहीं रही है।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के परिसर में अधिशासी अधिकारी का आवास है जिस पर भाजपा के दस वर्ष के शासन काल में रेनोवेशन के नाम पर कई बार में मोटी धनराशि खर्च की गई इसके बावजूद करीब डेढ़ साल भी अधिशासी अधिकारी के आवास पर रेनोवेशन के नाम पर करीब दस लाख रुपए खर्च किए है। इसके अतिरिक्त सहायक अभियंता (जल) के आवास के रेनोवेशन पर भी करीब 6 लाख 40 हजार रुपए खर्च किए गए। परिषद ने रेनोवेशन के नाम पर अफसरों के आवास व उनके दफ्तर पर मोटी धनराशि खर्च की है। नागरिकों ने गत पांच वर्षों में रेनोवेशन के नाम पर परिषद द्वारा खर्च की गई मोटी धनराशि की जांच की मांग की है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950