VIDEO: हापुड़ नगर पालिका ने खोजा सफाई का नया तरीका

0
238
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़ नगर पालिका ने खोजा सफाई का नया तरीका

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ का यह दावा खोखला साबित हो रहा है कि नगर पालिका के पास सफाई के पूरे इंतजाम है और आधुनिक संसाधन उपलब्ध है। सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर वायरल हुई यह तस्वीर कुछ ऐसा ही बयां कर रही है। ताजा मामला हापुड़ की मंडी पाटिया का है जहां सफाई कर्मचारी मेनहाल में उल्टा लटकर नाले में अटकी गंदगी को बाहर निकाल रहा है। सफाई कर्मचारी का साथी उसके दोनों पैर कस कर पकड़े है। वायरल वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि यदि जरा भी चूक हो गई तो सफाई कर्मचारी के जीवन को नुकसान पहुंच सकता है। इस दौरान जो भी उधर से निकला दातों तले अंगूली दबाता चला गया। वायरल वीडियों को देखर लोग नगर पालिका पर अपनी भड़ास निकाल रहे है।

वैसे तो क्षेत्र में विकास के तमाम दावे और वादे किए जाते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर तस्वीर कुछ और ही है। क्षेत्र में विकास का दम भरने वालों के लिए यह एक तस्वीर काफी है जहां एक कर्मचारी की जान को जोखिम में डालकर उसे उल्टा कर सीवर लाइन साफ करने के कार्य में लगाया गया है। मशीन द्वारा किए जाने वाले काम को हाथों से कराया जा रहा है। इतना ही नहीं नगर पालिका के कर्मचारी को किसी तरह की सेफ्टी इक्विपमेंट्स भी नहीं पहनाए गए हैं। बस पीछे बैठे एक अन्य व्यक्ति ने सीवर लाइन की सफाई करने उतरे कर्मचारी के पैर पकड़े हुए हैं। जरा सा संतुलन बिगड़ने या हाथ फिसलने पर लापरवाही की यह तस्वीर कितनी जानलेवा होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। शहर कांग्रेस कमेटी हापुड़ के कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा ने बताया कि यह लापरवाही भरी तस्वीर हापुड़ के मंडी पाटिया की है जहां सोमवार को नगर पालिका परिषद हापुड़ के कर्मचारी को इस तरह सीवर लाइन में उतारकर उसकी जान को जोखिम में डाल दिया है जो नियम विरुद्ध है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सीवर की सफाई के दौरान मेन हॉल में उतरे कर्मचारियों की मौत भी हो चुकी है और मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लापरवाह को फटकार भी लगाई है। ऐसे में बिना बंदोबस्त सफाई कर्मचारी को सीवर लाइन में उतारना कई सवाल खड़े करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here