हापुड़: नगर पालिका की बोर्ड बैठक 15 फरवरी को प्रस्तावित, 25 करोड़ के विकास कार्यों पर होगी चर्चा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक 15 फरवरी को प्रस्तावित है। बोर्ड बैठक में सभासदों के समक्ष करीब 100 प्रस्ताव रखे जाएंगे। इन प्रस्ताव में नगर पालिका क्षेत्र को विभिन्न वार्डों की करीब 155 गली व मोहल्लों की सड़कों, नालियां और नालों का निर्माण कार्य शामिल है। बोर्ड बैठक को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इससे पहले नगर पालिका की बोर्ड बैठक करीब छह महीने पहले जुलाई 2024 में हुई थी। अब होने वाली बोर्ड बैठक में विभिन्न चौराहों समेत मेरठ रोड स्थित मोदीनगर मोड के पास और गढ़ रोड पर स्थित देवनंदिनी अस्पताल के सामने वर्टिकल गार्डन का निर्माण करने का एजेंडा में प्रस्ताव रखा गया है। इनका निर्माण 7.27 लाख रुपए से कराया जाएगा। बैठक में करीब 25 करोड़ रुपए के प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
