हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ के वॉर्ड नंबर तीन की समस्याएं जानने के लिए जब ई-हापुड़ न्यूज की टीम मौहल्लों में पहुंची तो लोगों में गुस्सा नजर आया। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को गिनाया और कहा कि बारिश में जलभराव हो जाता है, क्षेत्र में लगे हैंडपंप खराब है। इसी के साथ क्षेत्रीय लोगों ने और भी समस्याएं गिनाई और अपनी बात रखी। बता दें कि वॉर्ड तीन में मौहल्लों गिरधरपुरा, भीमनगर, गिरधारी नगर, न्यू भीमनगर आदि मौहल्लें शामिल हैं। क्षेत्र में पिछले साढ़े चार वर्षों में कितना विकास हुआ है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए सभासद भीम सिंह पुत्र धन सिंह निवासी भीमनगर से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। चलिए आपको बता दें कि भीम सिंह ने जब साल 2017 में चुनाव लड़ा तो उनके खाते में 299 रुपए और उनकी पत्नी के खाते में 300 रुपए जमा थे। ऐसे में भीम सिंह और उनकी पत्नी के पास साल 2017 में 599/- रुपए की चल सम्पत्ति और एक लाख रुपए की अचल संपत्ति थी। भीम सिंह पर साढ़ चार वर्ष पहले एक बैंक का पांच लाख रुपए का कर्जा भी था। वहीं शैक्षिक योग्यता की बात करें को वह स्पष्ट नहीं है। नामांकन में निरक्षर और जूनियर हाईस्कूल दोनों पर ही मार्क किया हुआ है। ई-हापुड़ न्यूज जल्द ही आपके क्षेत्र में पहुंचेगी और क्षेत्र में सभासद द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में पूछेगी।
जनप्रतिनिधि एडेड स्कूलों को दे सकेंगे निधि से राशि
🔊 Listen to this हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एडेड माध्यमिक विद्यालयों के जीर्णोद्धार, मरम्मत, पुर्ननिर्माण एवं नवनिर्माण आदि के लिए सांसद व विधायक अपनी निधि से अग्रिम राशि जारी कर सकेंगे।…