हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में निजी स्कूलों द्वारा परिवहन के नाम पर मनमानी फीस लेने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं लेकिन जनपद हापुड़ में 175 ऐसे स्कूली वाहन दौड़ रहे हैं जिनके पास फिटनेस प्रमाण पत्र ही नहीं है. मोदीनगर में हुए हादसे के बाद जागा परिवहन विभाग भी सवालों के घेरे में हैं. आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के विभिन्न स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ हो रहा है. जहां उनकी सुरक्षा को नजरअंदाज कर स्कूली वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं. आइए नजर डालते हैं इन स्कूलों पर:
आधार इंटरनेशनल स्कूल के पांच, एडोब इंटरनेशनल स्कूल के दो, आकाशदीप पब्लिक स्कूल के दो, बीके एकेडमी के दो, बीआर इंटरनेशनल स्कूल के पांच, ब्रिलियंट कैरियर गर्ल्स स्कूल के दो, चौधरी वेदराम कॉलेज के दो, डीएल इंटरनेशनल स्कूल के दो, दिनेश विद्यापीठ के चार, डीआर इंटरनेशनल स्कूल के दो, ग्लोबल इंटरनेशनल एकेडमी के दो, हरकेश मेमोरियल के तीन, इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एंड एकेडमी के तीन, जेपी पब्लिक स्कूल के नौ, जेपीएस ग्लोबल के दो, जय हिंद पब्लिक स्कूल के दो, जय राधेश्याम एजुकेशन के तीन, जयपाल सिंह शर्मा ट्रस्ट के दो, कविता मेमोरियल पब्लिक स्कूल के तीन, सन फ्लावर पब्लिक स्कूल के चार, श्रीमती बिमला देवी डिग्री कॉलेज के तीन, सरस्वती शिशु मंदिर केशव नगर के पांच, एसजीआरएस इंटरनेशनल स्कूल के दो, श्रीमति कमला देवी पब्लिक स्कूल के दो, सनरा पब्लिक स्कूल के चार, ओम प्रकाश अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज के दो, न्यू सेंचुरी पब्लिक स्कूल के दो, महर्षि विवेकानंद के पांच वाहन बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के सड़कों पर दौड़ रहे हैं.
DPS और DEEWAN की किताबें खरीदें Discount के साथ : 9457100571, 9528182700
