हापुड़, स्थानीय एक तेल मिल मालिक से आगरा के एक तेल व्यवसायी ने सरसों का तेल भेजने के नाम पर साढ़े अठ्ठाईस लाख रुपए मंगा लिए, परंतु हापुड़ के व्यापारी को तेल नहीं भेजा। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 420,406,504,506 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार गोयल इंडस्ट्रीज हापुड़ के मालिक राजीव अग्रवाल ने कहा है कि वह हापुड़ में सरसों के तेल कच्ची धानी को पैंकिग कर होल सेल का व्यापार करता है। वह कच्ची धानी सरसों का तेल मिलों से खरीदकर टैंकर से मंगवाते हैं। उसने जयपुर के एक दलाल हरी किशन के माध्यम से 32 मैट्रिक टन का सौदा 85 सौ रुपए प्रति कुंटल की दर से कच्ची घानी सरसों के तेल का सौदा आगरा के राघव आयल मिल से 6 फरवरी को हुआ था और बैंक के माध्यम से साढ़े अठ्ठाईस लाख रुपए भी ट्रांसफर कर दिए थे। राजीव अग्रवाल द्वारा बार-बार स्मरण कराने के बाद भी आगरा के व्यापारी ने माल नहीं भेजा। हापुड़ के व्यापारी ने आगरा के तेल व्यापारी पर धनराशि हड़पने का आरोप लगाया है।
