हापुड़: मोदीनगर रोड व मेरठ रोड पर हो रही अवैध प्लॉटिंग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अवैध प्लाटिंग का धंधा काफी तेजी से चल रहा है। कॉलोनाइजर अवैध रूप से कालोनियां काट रहे हैं जिसका फायदा कॉलोनाइजर व दलालों को हो रहा है जबकि राजस्व को जमकर चूना लग रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि अधिकारियों की मिलीभगत से ही अवैध प्लाटिंग काटी जा रही है। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारी ही छुट्टी के दिन अवैध निर्माण को बढ़ावा देते हैं। ताजा मामला हापुड़ की मेरठ रोड और मोदीनगर रोड से सामने आया है जहां हो रही अवैध प्लाटिंग कानून का मजाक बना रही है। यहां अवैध रूप से खंडों को भूखंडों में बेचने की तैयारी है। अवैध प्लाटिंग के लिए सौदा भी बाजार में उतर गया है और लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए जा रहे हैं। अवैध प्लाटिंग धड़ल्ले से काटी जा रही है जिस पर अंकुश लगाने के लिए कोई अधिकारी कदम नहीं उठा रहा। ऐसे में जिम्मेदार की भूमिका भी सवालों के कटघरे में खड़ी है। यदि अधिकारी अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई नहीं करते तो ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारियों की शह पर ही यह धंधा तेजी से पनप रहा है जिस पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर