हापुड़: असौड़ा गेट पर अवैध प्लॉटिंग

0
882








हापुड़: असौड़ा गेट पर अवैध प्लॉटिंग

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित असौड़ा गेट के सामने अवैध प्लाटिंग तेजी से काटी जा रही है। नियमों को दरकिनार कर यहां अवैध प्लॉटिंग काटी जा रही है जिसका सौदा भी बाजार में उतर गया है। ऐसे में राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है।

हापुड़ की मेरठ रोड, मोदीनगर रोड आदि क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का धंधा काफी तेजी से पनप रहा है। कॉलोनाइजर अवैध प्लाटिंग कर बाजार में बेच रहे हैं और ग्राहकों को चूना लगा रहे हैं। सस्ते के लालच में आकर लोग यहां प्लाटिंग खरीद रहे हैं। हापुड़ की मेरठ रोड पर असौड़ा गेट के सामने भी अवैध प्लॉटिंग काटी जा रही है। अवैध लोटिंग का धंधा काफी तेजी से चल रहा है जिसकी वजह से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here