हापुड़: सप्ताहिक पैठ के पास पनपा अवैध पार्किंग का कारोबार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): साप्ताहिक पैठ में वाहन लेकर जाना लोगों को अब महंगा पड़ेगा। पैठ में जाने वाले लोगों से रामलीला ग्राउंड के पास वाहन पार्किंग के नाम पर 20 रुपए वसूले जा रहे हैं और एक कागज पर वाहन नंबर लिख कर दिया जा रहा है। अवैध रूप से पार्किंग का धंधा चल रहा है लेकिन मामले में संबंधित जिम्मेदार चुप्पी साधे हैं।
हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला ग्राउंड में रविवार को लगने वाली पैठ में पहुंचने वाले बाइक सवारों के साथ पार्किंग के नाम पर 20 प्रति वाहन की वसूली की जा रही है। पर्ची पर ना तो जीएसटी अंकित है और ना ही नाम जिससे यहां आने वाले लोगों के साथ धोखाधड़ी कर 20 रुपए प्रति वाहन वसूला जा रहा है। लोग मजबूरी में 20 रुपए देते हुए नजर आए।
रविवार को हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान में सप्ताहिक पैठ का आयोजन किया जाता है। जहां दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। दो पहिया वाहन सवारों को ट्रैफिक पुलिस बूथ के पास खड़ा एक व्यक्ति बुलाता हुआ नज़र आया जिसने वाहनों को एक स्थान पर खड़ा कराया और पार्किंग के नाम पर उनसे 20 रुपए ले लिए। अचम्भे की बात तो यह है कि पार्किंग के नाम पर दिए जाने वाले कागज पर ना तो जीएसटी नंबर अंकित है और ना ही नाम, तो लाजमी है कि अवैध रूप से पार्किंग के नाम पर यह अवैध धंधा चल रहा है जिससे राजस्व को भी हानि हो रही है। मामले में संबंधित जिम्मेदारों को कड़ा कदम उठाना चाहिए।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

