
हापुड़: विशाल ट्रक ने उखाड़ा ततारपुर प्रवेश द्वार
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक विशाल ट्रक ने गांव ततारपुर के प्रवेश पर बने द्वारा ही तोड़ दिया। इस दौरान ट्रक फंस गया और यातायात पूरी तरीके से अवरुद्ध हो गया। इस घटना से यातायात व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई। नए हाईवे से मेरठ, हापुड़ थाना देहात, हापुड़ आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
देहात क्षेत्र के ततारपुर गोल चक्कर पर गांव ततारपुर का प्रवेश द्वार बना है। कई वर्षों पहले एक बैंक द्वारा इसका निर्माण कराया गया था। पुराने हाईवे और नए हाईवे को जोड़ने के लिए यह मार्ग अहम भूमिका निभाता है। मामला शनिवार की तड़के करीब 2:00 बजे के आसपास का है। जब एक विशाल ट्रक हाईवे से ततारपुर गोल चक्कर पर पहुंचा तो ततारपुर के प्रवेश द्वार पर लगा गेट ही इस विशाल ट्रक ने उखाड़ दिया जिससे अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इस दौरान गेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। यातायात व्यवस्था पूरी तरह तप हो गई।
“अप्सरा यूनिसेक्स सलून एंड ब्राइडल हाउस” लेकर आए हैं ब्राइड व ग्रूम पैकेज आपके बजट में: 9557809786




























