हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में अवैध निर्माण जोरों पर है। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही अवैध निर्माण लगातार किया जा रहा है। हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित हरपाल पैलेस के बराबर में और प्रभा बिहार निकट दोयमी फाटक स्वर्ग आश्रम रोड पर भी अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसके खिलाफ प्राधिकरण ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए इसे सील कर दिया। एचपीडीए की कार्रवाई से हड़कंप मचा है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारी गढ़ रोड पर स्थित भीम नगर पहुंचे और हरपाल पैलेस के पास चारू जैन पत्नी अंकुर जैन द्वारा 84 वर्ग मीटर में किए गए व्यावसायिक निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। इसके साथ ही स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित दोयमी में फाटक के पास प्रभा बिहार में 120 वर्ग मीटर में बलराम पुत्र राम भजन द्वारा बनाए गए दुकानों के खिलाफ भी सीलिंग की। कार्रवाई के दौरान दोनों प्रकरणों में एचपीडीए ने सील लगा दी। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता जितेंद्र यादव, वीरेश कुमार राणा प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
JMS WORLD SCHOOL: ADMISSION OPEN FOR PLAY GROUP TO IX & XI: 7302252600