डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल में समर कैम्प का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): डी॰ए॰वी॰ स्कूल हापुड़ में समर कैम्प का प्रारंभ बड़े ही उल्लास के साथ किया गया। समर कैम्प का उद्घाटन प्रधानाचार्य डा॰विनीत त्यागी के द्वारा किया गया। कैम्प का समय प्रातः ७:०० बजे से ९:०० तक किया जाएगा। इस कैंप का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय बोझ से मुक्त कर विभिन्न खेल क्रीड़ाओं के माध्यम से शारीरिक, मानसिक विकास के साथ ही साथ अनुशासन, नेतृत्व की भावना तथा सहयोग की भावना का विकास करना है। वर्तमान जीवन शैली में अभिभावकों के व्यस्त होने तथा मोबाइल की सरल उपलब्धि से बच्चों का शारीरिक विकास नहीं हो पाता है। उनमें विटामिन-डी की बहुत अधिक कमी पाई जाती है। अत: फोन के स्थान पर मैदान का चुनाव उनके लिए मनोरंजन के साथ ही स्वास्थ्य का भी लाभ है। इस कैंप के तहत विभिन्न खेलों एवम् क्रियाकलापों जैसे: योग, खो-खो, कबड्डी,वॉलीबॉल, शतरंज, आर्ट एवम् क्राफ़्ट, नृत्य, बिना आग के व्यंजन तैयार करना, मार्शल आर्ट को भी शामिल किया गया है। स्वयं प्रधानाचार्य तथा विभिन्न खेल प्रशिक्षकों के द्वारा बच्चों को विभिन्न शारीरिक क्रियाओं से परिचित करवाया गया। १० दिनों तक चलने वाले इस कैंप का उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों को मैदान पर खेले जाने वाले खेलों से अवगत कराना है।
PURE MOTORCYCLING THE CLASSIC 350. Down payment: 11000/-. 82919558789