
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला केशव नगर में नालियों की सफाई न होने की वजह से क्षेत्रवासी परेशान है जिनका कहना है कि इलाके में सड़क पर पानी भर जाता है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने संबंधित विभाग का ध्यान अपनी ओर खींचा है और स्थाई समाधान की मांग की है।क्षेत्र वासियों का कहना है कि जलभराव की वजह से इलाके में बीमारियां फैल रही है जिसकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।हापुड़ के केशव नगर में नालियां भरी हुई हैं। नालियों की सफाई न होने की वजह से पानी अब सड़क तक आने लगा है जिसकी वजह से बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि नालियों की समय पर सफाई नहीं होती जिसकी वजह से यह हालात पैदा हुए हैं। इलाके में मच्छर आदि लगातार पनप रहे हैं। क्षेत्र वासियों ने मांग की है कि शीघ्र से शीघ्र नाली की सफाई हो जिससे उनकी समस्या का समाधान हो और बीमारियां दूर हो।























