हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के किशनगंज में यातायात पुलिस की लापरवाही के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है या यूं कहें कि यातायात पुलिस की मिली भगत के कारण ही किशनगंज में अक्सर जाम लगा रहता है। यहां नो एंट्री में बड़े वाहन प्रवेश करते हैं जो कि जाम का कारण बन जाते हैं। किशनगंज में एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन से चार बड़े-बड़े ट्रक खड़े रहते हैं। वाहनों के आवागमन के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिन्होंने यातायात पुलिस को जमकर कोसा। ऐसे में लापरवाह यातायात पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
पूरे दिन लगा रहता है जाम:
हापुड़ का किशनगंज शहर के मुख्य मार्गों में से एक है जो कि हापुड़ की गढ़ रोड से न्यू कासिमपुरा, मीनाक्षी रोड, चंडी रोड, नवी करीम, सादकपुरा आदि मार्गों को जोड़ती है। ऐसे में यहां से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग गुजरते हैं लेकिन सड़क पर यह विशाल ट्रक डेरा जमा लेते हैं। ऐसे में दो मिनट की दूरी तय करने में लोगों को घंटों लग जाते हैं।
नो एंट्री में एक साथ आ जाते हैं चार-चार ट्रक:
आपको बता दें कि यहां एक तेल के प्रतिष्ठान पर माल उतारने के लिए नो एंट्री में यातायात पुलिसकर्मी वाहनों को प्रवेश करने देते हैं जिसकी वजह से पूरे ही दिन यह खेल चलता है और लोगों को परेशानी होती है। कई कई ट्रक सड़क पर खड़े रहते हैं जो कि दोनों ओर का रास्ता घेर लेते हैं लेकिन यातायात पुलिस मामले में आंखें मीच लेती है। यातायात पुलिस कर्मियों की मिलीभगत के कारण ही यहां नो एंट्री में वाहन प्रवेश कर रहे हैं जिससे लोगों में काफी नाराजगी है।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR