हापुड़: यात्रियों की घटती संख्या के कारण डिपो को लाखों का नुकसान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भीषण गर्मी के सितम के चलते हापुड़ डिपो के राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है। अत्यधिक गर्मी व तेज धूप के चलते इन दोनों लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। जिसके चलते डिपो को आय की हानि हो रही है। इस दौरान करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है।
आपको बता दें कि हापुड़ रोडवेज डिपो से 130 बसों का संचालन होता है। पिछले माह डिपों की बसों में औसतन 16 हजार यात्री प्रतिदिन यात्रा करते थे। जिससे परिवहन निगम को 30 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था लेकिन भीषण गर्मी का असर अब रोडवेज बसों पर भी देखने को मिल रहा है। रोडवेज बसों के चालक और परिचालक डाईहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं और उनकी अनुपस्थिति के चलते बसों का संचालन प्रभावित हो रहा है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि अत्यधिक गर्मी और लू के कारण लोग यात्रा करने से बच रहे हैं। इसकी वजह से डिपो की आय पर भी प्रभाव पड़ रहा है। आय बढ़ाने के लिए चालक और परिचालकों को लोड फैक्टर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700