शब्द कीर्तन से गूंजी हापुड़ की गलियां

0
151








शब्द कीर्तन से गूंजी हापुड़ की गलियां

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरु पर्व को समर्पित हापुड़ में नगर में सिख समाज द्वारा भव्य संकीर्तन व प्रभात फेरी का आयोजन नियमित किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु बढ़- चढ़ कर शामिल हो रहे हैं। बुधवार को यह प्रभात फेरी मेरठ  तिराहा पर स्थित गुरुद्वारा से प्रारम्भ हुई और गोविंद की गली नम्बर-1 आदि इलाकों से भ्रमण करते हुए गुरुद्वारा पर विश्राम किया। संकीर्तन व प्रभात फेरी का स्थान-स्थान पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। प्रतिदिन आयोजित प्रभात फेरी में श्रद्धालुजन उमड़ रहे है। सरदार ब्रजपाल सिंह, ज्ञानी प्रभु दयाल सिंह हैड ग्रंथी, सैकड़ों महिलाएं, मेरठ तिराहा पर स्थित श्री गुरुनानक दरबार गुरुद्वारा पर एकत्र हुए। प्रभु स्मरण के साथ श्रद्धालुजन संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी पर निकले। प्रभात फेरी के विश्राम पर श्रद्धालुओं के मध्य प्रसाद वितरित किया।

चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here