Tuesday, February 11, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के मामले में जनपद हापुड़ निवासी गिरफ्तार

फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के मामले में जनपद हापुड़ निवासी गिरफ्तार









फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के मामले में जनपद हापुड़ निवासी गिरफ्तार

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नोएडा के सेक्टर 63 के जी ब्लॉक में चल रहे अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज का नोएडा सेक्टर 63 थाने की पुलिस ने भांडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक आरोपी जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ के गांव लहडरा का शिवम कुमार है जो कि प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहा था। इसी के साथ पुलिस ने गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन के निलाया ग्रीन सोसाइटी के देवकी नंदन को भी दबोचा है जिनके कब्जे से पुलिस को डिवाइस, सेटअप, एसबीसी सर्वर, दो सीपीयू, दो एयरटेल इंटरनेट राउटर, एक अज्ञात इंटरनेट राउटर, आरजेआइएल एसआइपी ट्रंक (1350 टेलीफोन नंबर) मिले हैं।

आपको बता दें कि पुलिस व दूरसंचार अधिकारियों के अनुसार एक सप्ताह पहले डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट को सूचना मिली कि सेक्टर 63 में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज संचालित है जिसके बाद शनिवार को नोएडा सेक्टर 63 की थाना पुलिस ने दूरसंचार विभाग की लाइसेंस सर्विस एरिया (एलएसए) व दूरसंचार कंपनियों के अधिकारियों के साथ मिलकर जी ब्लॉक में चल रहे अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज पर छापेमारी कर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले निदेशक व प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि टेलीफोन एक्सचेंज चलाने के लिए दूरसंचार विभाग (डीओटी) से 2.5 करोड़ फीस का वैध लाइसेंस नहीं था। फर्जी एक्सचेंज से दुबई, सऊदी, आस्ट्रेलिया आदि देशों से कॉल को देश में लेकर वार्ता कराई जा रही थी। इससे कंपनियों को 10 रुपए तक में सरकार को सात पैसे प्रति कॉल की क्षति हो रही थी। इन कॉल का प्रयोग सस्ती होने से संग हवाला, नारकोटिक्स व धमकी देने वालों में किया जा रहा था। जानकारी के अनुसार प्रबंधक जनपद हापुड़ निवासी शिवम कुमार इंटरमीडिएट उत्तीर्ण है। वहीं, जनपद गाजियाबाद राज नगर एक्सटेंशन के निलाया ग्रीन सोसाइटी के देवकीनंदन बीए पास है।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!