हापुड़ डिपो को मिली 10 नई बसें
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रोडवेज को दस नई बसें मिलने से डिपो में बसों की संख्या बढ़कर 139 हो गई है। बसें बढ़ने से राजस्व तो बढ़ेगा ही, साथ यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। हापुड़ डिपो द्वारा विभिन्न रुटों पर रोडवेज बसें संचालित हैं। कुछ रुटों पर बसों की कमी चल रही है। जिसे ध्यान में रखते हुए रोडवेज के अधिकारियों ने पूर्व में रोडवेज मुख्यालय बसें मंगाने के लिए डिमांड भेजी थी। अब डिपो के अधिकारियों को रोडवेज मुख्यालय से सौगात मिल गई है। डिपो को 10 नई बसें मिली हैं। हापुड़ डिपो अड्डे में बसें आ गई हैं। एआरएम रणजीत सिंह ने बताया कि दस नई बसों के आने के बाद डिपो में कुल बसों की संख्या बढ़कर 139 पहुंच गई है। बसों की संख्या बढ़ने से डिपो की आय में वृद्धि होगी।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483

