हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा में गुरुवार की सुबह गांव निवासी एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की सहायता से शव को पेड़ से उतरा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। मृतक के भाई बिट्टू उर्फ शिव कुमार ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
गांव सरावा निवासी अरुण कुमार पुत्र फकीरचंद बुधवार की रात करीब 10:00 बजे खेतों पर काम करने के लिए गया था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। गुरुवार की सुबह करीब 7:00 बजे जब ग्रामीण खेतों पर जा रहे थे तो उनकी नजर शीशम के पेड़ से लटके शव पर पड़ी। शव को देख उन्होंने तुरंत मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलने पर हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारा जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। अरुण की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457