हापुड़: नाले में ओंधे मुंह गिरा मिला युवक का शव, पीएम को भेजा
हापुड़, सीमन/ संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला गेट के पास उस समय सनसनी मच गई जब लोगों ने रविवार की सुबह एक युवक का शव नाले में पड़ा देखा। युवक का शव नाले में ओंधे मुंह पड़ा था जिसके दोनों पैर ऊपर निकले हुए थे। राहगीरों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलने पर हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेष प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकालकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।
दरअसल रविवार की सुबह राहगीरों की नजर एक शव पर पड़ी। मृतक का सर कीचड़ में धंसा हुआ था जबकि उसकी दोनों टांगें ऊपर दिख रही थी। लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद युवक की मौत का कारण पता चल सकेगा।
DA POLO से खरीदें जेंट्स कलेक्शन || 70% तक छूट: 7836889091
