
हापुड़: चौकी से 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे मिला शव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में चौकी से करीब 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे एक लाश मिलने से क्षेत्रवासियों में सनसनी मच गई। काम पर जा रही महिलाओं ने जब सड़क किनारे शव पड़ा देखा तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। ऐसे में पुलिस की गश्त पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

आपको बता दें कि मामला रविवार की सुबह का है जब गांव मिर्जापुर में सड़क किनारे खेतों में पड़े शव पर महिलाओं की नजर पड़ी। सामान से लदे जुगाड़ के पास शव मिलने से सनसनी मच गई। क्षेत्र वासियों ने बताया कि मृतक जुगाड़ पर बर्तन बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था जिसकी लाश देख सभी के होश उड़ गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों को मामले से अवगत कराया। मृतक की पहचान सलमान के रूप में हुई है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।
क्षेत्राधिकारी हापुड़ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि नगोला चौकी क्षेत्र में एक व्यक्ति का शव मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक पैठ में बर्तन बेचता था जो कि फरीदनगर स्थित पैठ में बर्तन बेचकर वापस लौट रहा था जिसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545



























