टैक्स बढ़ोतरी का हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने किया विरोध

0
176






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन रजि. हापुड़ के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा गृहकर व जलकर में की जा रही 10 से 11 प्रतिशत की वृद्धि के विरोध में चेयरमैन पति श्रीपाल से मुलाकात कर पालिका के कर निर्धारण अधिकारी को आपत्ति का ज्ञापन देकर आपत्ति दर्ज कराई।
जिलाध्यक्ष दिनेश त्यागी ने कहा कि 10 से 11 गुना कर में बढ़ोतरी होने से नगर की जनता के ऊपर बोझ पड़ना लाज़मी है। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। पालिका का टैक्स समान रूप से अन्य नगर पालिका को ध्यान में रखते हुए गली मोहल्ले के अनुसार नहीं वार्ड के अनुसार होना चाहिए।
महामंत्री विकास गर्ग ने कहा कि दवा व्यापारियों के साथ साथ आम जनता पहले ही आर्थिक मार झेल रही हैं कर में 10 से 11 गुना वृद्धि होने पर जनता पर और अधिक भार पड़ेगा। इस निर्णय पर पुनर्विचार की आवश्यकता है।

प्रतिनिधि मंडल में संजय कुमार अग्रवाल (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अजय सोढ़ा (उपाध्यक्ष), गौरव गर्ग (सचिव), अरुण गोयल, अमित शर्मा, दीपक त्यागी आदि उपस्थित रहें।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here