क्वालिटी स्टैंडर्ड सर्वे में हापुड़ सीएचसी ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया

0
238
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्वे में प्रदेश में बाजी मारी है और पहला स्थान हासिल किया है। उत्तर प्रदेश के सिर्फ तीन सीएचसी को इस सर्वे में चुना गया जिसमें हापुड़ सीएचसी ने 90.48 फ़ीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है। अब सीएचसी को हर साल संसाधन बढ़ाने के लिए तीन लाख रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही प्रदेश सरकार से चलने वाली योजनाओं के तहत भी सबसे पहले आधुनिक संसाधन और मशीनें मिलेगी।
गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी में प्रत्येक बेड ऑक्सीजन की पाइप लाइन से जुड़ा है। वार्ड वातानुकूलित है, एक ही छत के नीचे मरीजों को भर्ती होने से लेकर अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सिटी स्कैन, बच्चा नर्सरी की सुविधाएं भी उपलब्ध है। इसके लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड सर्वे में सीएचसी ने पहला स्थान हासिल किया है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी ने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर दिनेश खत्री समेत पूरे स्टाफ को बधाई दी।

दीपावली धमाका: 4444/-* में बाइक घर ले जाएं और पाएं चांदी का सिक्का