हापुड़: चंडी भैया की पालकी यात्रा का किया स्वागत, जानिए मंगलवार का रूट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां आद्यशक्ति श्री चंडी की पालकी सेवा समिति द्वारा चंडी मैया की भव्य पालकी यात्रा सोमवार को हापुड़ के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान भक्तों ने मैया को भोग लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महंत रवींद्र पोपट ने बताया कि सोमवार को पालकी यात्रा भोर में श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर जगन्नाथ पुरी के बाहर से होते हुए देवीपुरा से नवज्योति कॉलोनी से घनश्यामपुरा के बाहर से होते हुए श्री चंडी धाम पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया जबकि मंगलवार एक अप्रैल को मैया की पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर प्याऊ वाली गली से छोटी मंडी से बाजार बजाजा से कसरठ बाजार से माता मोहल्ला से होते हुए श्री चंडी धाम पहुंचकर विश्राम करेगी। सोमवार को हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, डा. शिव कुमार मित्तल आदि भक्तों ने पालकी यात्रा का स्वागत किया।
भजनों की धुन पर नाचते-गाते भक्त आगे बढ़ रहे थे। पालकी में सवार मैया की एक झलक पाने को भक्त बेताब दिखाई दिए। श्री चंडी मैया के दर्शन करने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान श्रद्धालुओं ने देश में सुख-शांति की प्रार्थना की और उन्हें फल, मिठाई,पान आदि का भोग लगाया। कई भक्तों ने तो मैया के लिए स्वयं घर पर प्रसाद तैयार किया।
आस्था का सैलाब जिस भी मार्ग से गुजरा इलाका चंडी मैया के जयकारों से गूंजायमान हो गया। हापुड़ में मां चंडी महारानी की विशेष महिमा है। मान्यता है कि जो भी भक्त मैया से सच्चे व साफ दिल से जो मांगता है मैया उसकी मनोकामना जरुर पूर्ण करती हैं। पालकी यात्रा से पहले श्री चंडी धाम में पूजा अर्चना हुई। उसके पश्चात यात्रा प्रारंभ हुई जो कि विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री चंडी धाम पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

